नई दिल्ली:इस साल अप्रैल में देश के 12 प्रमुख बंदरगाहों पर सामानों को उतारने-चढ़ाने में 5.65 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी. पिछले माह इन बंदरगाहों से 6.007 करोड़ टन सामानों को उतारा-चढ़ाया गया. इंडियन पोर्ट्स एसोसिएशन (आईपीए) के आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल अप्रैल में केंद्र सरकार के तहत काम करने वाले बंदरगाहों से 5.686 करोड़ टन सामान चढ़े-उतरे थे.
कोयला, पेट्रोलियम, ईंधन और ल्यूबरिकेंट की मांग में मुख्य रूप से वृद्धि के कारण यह इजाफा देखने को मिला है. आलोच्य महीने में इन 12 बंदरगाहों से कोकिंग कोल की ढुलाई में सबसे अधिक 30.62 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी. वहीं थर्मल एवं स्टीम कोयले की ढुलाई में 12.65 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी.
ये भी पढ़ें:यस बैंक अपने पूर्व प्रमुख को दिया गया 1.44 करोड़ रुपये का बोनस वापस लेगा