वैश्विक दरों में बढ़ोतरी पर एलपीजी और एटीएफ की कीमत में बढ़ी - ATF
सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम दिल्ली में 496.14 रुपये, कोलकाता में 499.29 रुपये, मुंबई में 493.86 रुपये और चेन्नई में 484.02 रुपये हो गए हैं.
नई दिल्ली: रसोई गैस सिलेंडर के दाम फिर बढ़ गए हैं जिससे आम गृहणियों के घर का बजट बिगड़ जाएगा. पेट्रोलियम कंपनियों ने बुधवार को रसोई गैस यानी एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए. बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर अब छह रुपये महंगा हो गया है, वहीं सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में भी थोड़ी वृद्धि की गई है.
सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत दिल्ली और चेन्नई में 28 पैसे, जबकि कोलकाता और मुंबई में 29 पैसे प्रति सिलेंडर बढ़ गई है. नई दर एक मई से लागू है. सब्सिडी वाले सिलेंडर का दाम दिल्ली में 496.14 रुपये, कोलकाता में 499.29 रुपये, मुंबई में 493.86 रुपये और चेन्नई में 484.02 रुपये हो गया है.
ये भी पढ़ें-भारत में कच्चे इस्पात का उत्पादन मार्च में एक प्रतिशत घटा
बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर का भाव छह रुपये की वृद्धि के साथ दिल्ली में 712.50 रुपये, कोलकाता में 738.50 रुपये, मुंबई में 684.50 रुपये और चेन्नई में 728 रुपये हो गया है.