दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

दूसरी तिमाही में जियो, भारती के राजस्व में 5-7 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान : जेफ्रीज

रिलायंस जियो और भारती एयरटेल जैसी कंपनियों के तिमाही-दर-तिमाही राजस्व में चालू वित्त की दूसरी तिमाही में स्थिर मार्जिन के साथ 5-7 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है. जेफ्रीज ने यह अनुमान लगाया है.

Jeffries
Jeffries

By

Published : Oct 7, 2021, 12:02 AM IST

नई दिल्ली :जेफ्रीज ने आगे कहा कि भारती की वृद्धि सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में विभिन्न खंडों में शुल्क बढ़ोतरी की वजह से होगी वहीं जियो की वृद्धि में उपभोक्ताओं की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी का मुख्य योगदान रहेगा.

जेफ्रीज के नोट में कहा गया है कि सरकार के हालिया कदमों से वोडाफोन आइडिया के बाजार में टिके रहने की संभावना है, लेकिन इससे कंपनी की बाजार हिस्सेदारी का भारती एयरटेल और जियो को स्थानांतरण रुक नहीं पाएगा.

यह भी पढ़ें-LIC आईपीओ में विदेशी भागीदारी के लिए कानून में संशोधन करने की जरुरत नहीं : सूत्र

जेफ्रीज ने कहा कि हमारा अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में तिमाही-दर-दर तिमाही आधार पर रिलायंस जियो और भारती एयरटेल के राजस्व में 5 से 7 प्रतिशत की वृद्धि होगी. रिपोर्ट में कहा गया है कि कुल मिलाकर वृद्धि के रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details