दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

एक्जिट पोल के बाद निवेशकों की पूंजी 5.33 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सत्ता में वापसी के अनुमान के बाद सोमवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 1,422 अंक की छलांग लगा गया. इससे शेयर बाजार के निवेशकों की पूंजी 5.33 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई.

एक्जिट पोल के बाद निवेशकों की पूंजी 5.33 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

By

Published : May 20, 2019, 7:21 PM IST

मुंबई: एक्जिट पोल में भाजपा की अगुवाई में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सत्ता में वापसी के अनुमान के बाद सोमवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 1,422 अंक की छलांग लगा गया. इससे शेयर बाजार के निवेशकों की पूंजी 5.33 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई.

शेयरों में जोरदार तेजी के बीच बंबई शेयर बाजार की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 5,33,463.04 करोड़ रुपये बढ़ गया. सोमवार को कारोबार बंद होने के समय बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1,51,86,312.05 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, शुक्रवार को 1,46,58,709.68 करोड़ रुपये था.

ये भी पढ़ें-जोमैटो इलेक्शन लीग: प्रधानमंत्री की भविष्यवाणी करने पर जोमैटो दे रहा कैशबैक

यह लगातार तीसरा सत्र रहा जबकि घरेलू शेयर बाजारों में तेजी रही. इन तीन दिन में बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 7.48 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details