नई दिल्ली: शेयर बाजारों में सप्ताह के दोनों दिन गिरावट के साथ बंद होने से निवेशकों को 9.74 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी है. बाजारों के गिरने की प्रमुख वजह कोरोना वायरस के अर्थव्यवस्था पर प्रभाव को लेकर वैश्विक बाजारों का कमजोर रहना है.
पिछले दो दिन में शेयर बाजार के निवेशकों को 9,74,176.71 करोड़ रुपये की चपत लगी है. मंगलवार को कारोबार बंद होने पर बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1,19,52,066.11 करोड़ रुपये रहा.
कारोबार की शुरुआत में बढ़त के रूझान के बावजूद शाम तक भारी बिकवाली के चलते बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 810.98 अंक यानी 2.58 प्रतिशत गिरकर 30,579.09 अंक पर बंद हुआ.
सोमवार को शेयर बाजार 2,713.41 अंक यानी 7.96 प्रतिशत की गिरावट के साथ 31,390.07 अंक पर बंद हुआ था.