दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

निवेशकों को शेयर बाजार में दो दिन से जारी गिरावट से 9.74 लाख करोड़ रुपये की चपत

पिछले दो दिन में शेयर बाजार के निवेशकों को 9,74,176.71 करोड़ रुपये की चपत लगी है. मंगलवार को कारोबार बंद होने पर बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1,19,52,066.11 करोड़ रुपये रहा.

By

Published : Mar 17, 2020, 8:28 PM IST

business news, sensex, nifty, bse, nse, investor wealth, कारोबार न्यूज, सेंसेक्स , निफ्टी, एनएसई , बीएसई,
निवेशकों को शेयर बाजार में दो दिन से जारी गिरावट से 9.74 लाख करोड़ रुपये की चपत

नई दिल्ली: शेयर बाजारों में सप्ताह के दोनों दिन गिरावट के साथ बंद होने से निवेशकों को 9.74 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी है. बाजारों के गिरने की प्रमुख वजह कोरोना वायरस के अर्थव्यवस्था पर प्रभाव को लेकर वैश्विक बाजारों का कमजोर रहना है.

पिछले दो दिन में शेयर बाजार के निवेशकों को 9,74,176.71 करोड़ रुपये की चपत लगी है. मंगलवार को कारोबार बंद होने पर बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1,19,52,066.11 करोड़ रुपये रहा.

कारोबार की शुरुआत में बढ़त के रूझान के बावजूद शाम तक भारी बिकवाली के चलते बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 810.98 अंक यानी 2.58 प्रतिशत गिरकर 30,579.09 अंक पर बंद हुआ.

सोमवार को शेयर बाजार 2,713.41 अंक यानी 7.96 प्रतिशत की गिरावट के साथ 31,390.07 अंक पर बंद हुआ था.

रिलगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के उपाध्यक्ष (शोध) अजीत मिश्रा के अनुसार, "वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख के अनुरूप मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार गिरकर बंद हुए. दुनियाभर के शेयर बाजारों में अस्थिरता का माहौल है. निवेशकों के डर को खत्म करने के लिए उठाए गए हालिया प्रोत्साहन कदम भी अपने उद्देश्य में नाकाम रहे हैं."

ये भी पढ़ें:कोविड 19: रेलवे जोन ने प्लेटाफॉर्म टिकट की कीमत को 10 रुपये से बढ़ाकर किया 50 रुपये

उन्होंने कहा, "घरेलू बाजारों का रुख भी वैश्विक संकेतों के अनुरूप बना रहेगा। इसलिए निकट अवधि में इस गिरावट के रुख से बाहर आने की संभावना नहीं है."

सेंसेक्स में शामिल में 30 में से 21 कंपनियों के शेयर 8.95 प्रतिशत तक गिरकर बंद हुए.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details