दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

बाजार में गिरावट से दो दिन में निवशकों की 4.82 लाख करोड़ रुपये की पूंजी डूबी - निफ्टी

बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 674.36 अंक या 2.39 प्रतिशत टूटकर 27,590.95 अंक पर आ गया.

बाजार में गिरावट से दो दिन में निवशकों की 4.82 लाख करोड़ रुपये की पूंजी डूबी
बाजार में गिरावट से दो दिन में निवशकों की 4.82 लाख करोड़ रुपये की पूंजी डूबी

By

Published : Apr 3, 2020, 9:02 PM IST

नई दिल्ली: देश दुनिया में कोविड-19 के मामलों में लगातार वृद्धि से निवेशकों की बढ़ती चिंता के बीच बिकवाली के सिलसिले से दो कारोबारी सत्रों में निवेशकों की 4,82,033.63 करोड़ रुपये की पूंजी डूब गई.

बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 674.36 अंक या 2.39 प्रतिशत टूटकर 27,590.95 अंक पर आ गया.

बाजार में चली जोरदार बिकवाली से दो दिन में बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 4,82,033.63 करोड़ रुपये घटकर 1,08,66,722.96 करोड़ रुपये रह गया.

रेलिगेयर ब्रोकिंग के उपाध्यक्ष (शोध) अजित मिश्रा ने कहा, "देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने से सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार गिरावट आ रही है. मूडीज ने भारतीय बैंकिंग क्षेत्र के परिदृश्य को बदलकर नकारात्मक कर दिया है। इससे भी निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई."

सेंसेक्स में शामिल बैंक शेयरों में एक्सिस बैंक का शेयर सबसे ज्यादा 9.16 प्रतिशत गिरा है.

ये भी पढ़ें:सीतारमण ने पीएम केयर्स फंड में अपने वेतन से एक लाख रुपये का योगदान किया

इसके बाद इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटल, स्टेट बैंक मारुति और एचडीएफसी के शेयरों में भी गिरावट रही. सन फार्म, आईटीसी, ओएनजीसी, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा और टेक महिन्द्रा के शेयरों में बढ़त का रुख रहा.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details