दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

शेयर बाजार की तेजी में निवेशकों की संपत्ति 2.73 लाख करोड़ रुपये बढ़ी - Investor wealth rises Rs 2.73 lakh cr in mkt rally

सेंसेक्स में इस उछाल के बाद बंबई शेयर बाजार में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,73,355.21 करोड़ रुपये बढ़कर 1,52,04,693.34 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

शेयर बाजार की तेजी में निवेशकों की संपत्ति 2.73 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

By

Published : Oct 29, 2019, 7:32 PM IST

नई दिल्ली: बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स में मंगलवार को 582 अंक के उछाल के साथ ही निवेशकों की संपत्ति में 2.73 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की गई. कंपनियों के बेहतर तिमाही परिणाम और अमेरिका-चीन के बीच व्यापार समझौता होने की उम्मीद से बाजार में धारणा सकारात्मक रही.

बंबई शेयर बाजार के सूचकांक में मंगलवार को 581.64 अंक का उछाल दर्ज किया गया. संवेदी सूचकांक उछलकर 39,831.84 अंक पर पहुंच गया. दिन में एक समय यह ऊंचे में 39,917.01 अंक तक पहुंच गया था.

ये भी पढ़ें-प्रोत्साहन उपायों की उम्मीद में बाजार झूमा, सेंसेक्स 582 अंक उछल कर चार माह के उच्चस्तर पर

सेंसेक्स में इस उछाल के बाद बंबई शेयर बाजार में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,73,355.21 करोड़ रुपये बढ़कर 1,52,04,693.34 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

जियोजित फाइनेंसियल सविर्सिज लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, "अमेरिका-चीन के बीच व्यापार समझौते की उम्मीद जगने और बेक्जिट की समयसीमा 31 जनवरी 2020 तक बढ़ने के साथ ही वैश्विक बाजारों में छाये बादल धीरे धीरे छंटने लगे हैं. अमेरिका के फेडरल रिजर्व से दरों में कटौती की उम्मीदों से भारत जैसे उभरते बाजारों में सकारात्मक रुख रहा."

बीएसई के 30 शेयरों वाले सूचकांक में टाटा मोटर्स की अगुवाई में 26 शेयरों में उछाल दर्ज किया गया. वहीं बीएसई में सूचीबद्ध कुल कंपनियों में से 1,435 में तेजी और 1,029 में गिरावट दर्ज की गई. शेष 213 के दाम स्थिर रहे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details