शेयर बाजार में जोरदार गिरावट से निवेशकों की पूंजी 1.24 लाख करोड़ रुपये घटी - बंबई शेयर बाजार
बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 362.92 अंक या 0.93 प्रतिशत के नुकसान से 38,600.34 अंक पर बंद हुआ. इससे निवेशकों की पूंजी 1.24 लाख करोड़ रुपये घट गई.
नई दिल्ली: अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता पटरी से उतरने की आशंका के बीच सोमवार को बंबई शेयर बााजार का सेंसेक्स 363 अंक टूट गया. इससे निवेशकों की पूंजी 1.24 लाख करोड़ रुपये घट गई.
बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 362.92 अंक या 0.93 प्रतिशत के नुकसान से 38,600.34 अंक पर बंद हुआ. बाजार में चले बिकवाली के व्यापक दौर के बीच बंबई शेयर बाजार की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 1,24,380.06 करोड़ रुपये घटकर 1,50,37,633.14 करोड़ रुपये पर आ गया.
ये भी पढ़ें-वित्त आयोग की मुंबई में आठ-नौ मई को रिजर्व बैंक गवर्नर, बैंक अधिकारियों से होगी मुलाकात
सैमको सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख उमेश मेहता ने कहा, "अमेरिका चीन व्यापार विवाद और गहराने के बीच वैश्विक स्तर पर बाजारों में गिरावट आई." सेंसेक्स के 30 शेयरों में 25 में नुकसान रहा. बीएसई में 1,634 शेयर टूटे जबकि 831 में लाभ रहा. 200 शेयरों के मूल्य में बदलाव नहीं हुआ.