दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

पी-नोट के जरिए निवेश में लगातार चौथे महीने गिरावट, सितंबर में 76,611 करोड़ रुपये रहा

पी-नोट के जरिये निवेश अगस्त महीने में 79,088 करोड़ रुपये था. पार्टिसिपेटरी-नोट पंजीकृत विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) उन विदेशी निवेशकों को जारी करते हैं जो भारतीय शेयर बाजार में बिना पंजीकरण के निवेश करना चाहते हैं.

पी-नोट के जरिए निवेश में लगातार चौथे महीने गिरावट

By

Published : Oct 23, 2019, 2:53 PM IST

नई दिल्ली: घरेलू पूंजी बाजार में पार्टिसिपेटरी नोट (पी-नोट) के जरिये निवेश सितंबर महीने में घटकर 76,611 करोड़ रुपये रहा. यह लगातार चौथा महीना है जब पी-नोट के जरिये निवेश में कमी आई है.

पी-नोट के जरिये निवेश अगस्त महीने में 79,088 करोड़ रुपये था. पार्टिसिपेटरी-नोट पंजीकृत विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) उन विदेशी निवेशकों को जारी करते हैं जो भारतीय शेयर बाजार में बिना पंजीकरण के निवेश करना चाहते हैं.

पूंजी बाजार नियामक सेबी के अनुसार पी-नोट के जरिये निवेश में जून से ही गिरावट जारी है. आंकड़ों के अनुसार भारतीय पूंजी बाजार में शेयर, बांड और डेरिवेटिव्स पी-नोट निवेश सितंबर महीने में घटकर 76,611 करोड़ रुपये रहा जो अगस्त में 79,088 करोड़ रुपये था.

ये भी पढ़ें-बीएसई ने सूचना प्रकट न करने के लिए इन्फोसिस से मांगा स्पष्टीकरण

सितंबर के अंत तक किये गये कुल निवेश में से 50,676 करोड़ रुपये शेयर में, 25 करोड़ रुपये बांड तथा 241 करोड़ रुपये डेरिवेटिव्स खंड में निवेश किये गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details