दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

तिमाही परिणाम के बाद चमके इंफोसिस, टीसीएस और विप्रो के शेयर - टीसीएस

आईटी दिग्गज इंफोसिस, टीसीएस और विप्रो के पहली तिमाही के परिणाम आने के बाद इनके शेयरों में उछाल देखने को मिला.

इंफोसिस,टीसीएस और विप्रो के तिमाही परिणाम के बाद दिखी इन शेयरों में खुशी की झलक

By

Published : Jul 18, 2019, 7:21 PM IST

नई दिल्ली: तिमाही परिणामों के बाद देश के प्रमुख आईटी कंपनियों के शेयर में बढ़ोतरी देखी गई. वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही के बेहतर नतीजों की बदौलत गुरुवार को आईटी कंपनी विप्रो के शेयरों में 3 फीसदी तक का उछाल देखा गया.

विप्रो

आईटी प्रमुख विप्रो लिमिटेड ने बुधवार को अप्रैल-जून तिमाही में शुद्ध लाभ में 12.5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,387.6 करोड़ रुपये का कारोबार किया. कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 2,120.8 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.

रिपोर्ट की गई तिमाही के दौरान विप्रो की कुल आय लगभग 5 प्रतिशत बढ़कर 15,566.6 करोड़ रुपये हो गई, जो कि 2018-19 की इसी तिमाही में 14,827.4 करोड़ रुपये दर्ज की गई थी.

जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए विप्रो को उम्मीद है कि इसकी आईटी सेवाओं की आय 2,039 मिलियन अमरीकी डॉलर से 2,080 मिलियन अमरीकी डॉलर तक होगी.

ये भी पढ़ें-तिमाही नतीजे के बाद पांच साल के निचले स्तर तक गिरा यस बैंक का शेयर

इंफोसिस

वहीं, इंफोसिस के शेयरों ने सोमवार को 7 प्रतिशत की छलांग लगाई. जिससे इसके बाजार मूल्यांकन में 17,636 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. यह अपने जून तिमाही के शुद्ध लाभ में अनुमान से ज्यादा वृद्धि दर्ज की है.

यह अपने 52-सप्ताह के सबसे उच्चतम स्तर पर था. एनएसई पर शेयर 7.24 प्रतिशत चढ़कर 779.40 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी ने कहा कि अप्रैल-जून में आईटी सेवा फर्म ने 3,802 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया. जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 3,612 करोड़ रुपये था. शुरुआती कारोबार के दौरान यह दोनों प्रमुख सूचकांकों में शीर्ष कंपनियों के बीच शीर्ष पर रहा.

कंपनी ने कहा कि अप्रैल-जून में आईटी सेवा फर्म ने 3,802 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 3,612 करोड़ रुपये था.

टीसीएस

जून तिमाही के परिणामों के बाद टीसीएस के शेयर 1 प्रतिशत से अधिक गिरे. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के शेयरों में बुधवार को कंपनी की जून तिमाही की कमाई बाजार की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरने के बाद 1 फीसदी से अधिक गिर गई.

बीएसई पर शेयर 1.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,107.70 रुपये पर बंद हुआ. दिन के दौरान यह 2.87 प्रतिशत गिरकर 2,070.10 रुपये पर आ गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का शेयर 1.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,105.30 रुपये पर बंद हुआ. बीएसई पर 2.65 लाख शेयरों का कारोबार हुआ और दिन के दौरान एनएसई पर 63 लाख से अधिक शेयरों का कारोबार हुआ.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details