दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Infosys Market Cap : 100 अरब डॉलर हुआ बाजार पूंजीकरण, चौथी भारतीय कंपनी बनी - इन्फोसिस

सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फोसिस 100 अरब डॉलर का बाजार पूंजीकरण स्तर को छूने वाली देश की चौथी कंपनी बन गई.

इन्फोसिस बाजार पूंजीकरण
इन्फोसिस बाजार पूंजीकरण

By

Published : Aug 24, 2021, 9:34 PM IST

नई दिल्ली : टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक के बाद इन्फोसिस चौथी कंपनी है, जिसका बाजार पूंजीकरण कारोबार के दौरान 100 अरब डॉलर के पार पहुंचा. मंगलवार को कंपनी ने यह उपलब्धि सुबह के कारोबार में उस समय हासिल की, जब शेयर बीएसई में 52 सप्ताह के उच्च स्तर 1,755.6 रुपये पर कारोबार कर रहा था. इससे कंपनी का बाजार मूल्यांकन 74.77 लाख करोड़ रुपये यानी 100.78 अरब डॉलर पर पहुंच गया.

हालांकि, कारोबार समाप्त होने से पहले कंपनी का शेयर शुरूआती लाभ को बरकरार नहीं रख पाया और 1.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,720.75 रुपये प्रति इक्विटी पर बंद हुआ.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में इन्फोसिस का शेयर 1,750 पर खुला और उसके बाद 52 सप्ताह के उच्च स्तर 1,757 रुपये प्रति इक्विटी पर पहुंच गया.

अंत में यह 0.99 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,721.5 रुपये प्रति इक्विटी पर बंद हुआ.

यह भी पढ़ें-अमेरिका को पछाड़ भारत बना दुनिया का दूसरा सबसे आकर्षक विनिर्माण हब

बाजार पूंजीकरण (एमकैप) के लिहाज से 13.7 लाख करोड़ रुपये के मूल्यांकन के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर है. उसके बाद 13.44 लाख करोड़ रुपये के एमकैप के साथ टीसीएस का स्थान है. एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 8.42 लाख करोड़ रुपये है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details