नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि का दौर जारी है. पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से उपभोक्ताओं की जेब पर असर देखने को मिल रहा है. मंगलवार को तेल विपणन कंपनियों ने लगातार 17वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी की.
राजधानी दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल की कीमत में 20 पैसे की हुई बढ़ोतरी के बाद, एक लीटर पेट्रोल की कीमत बढ़कर 79.76 रुपये हो गई. वहीं, डीजल की कीमतों में 55 पैसे की वृद्धि की गई, इसके बाद दिल्ली में डीजल की कीमत 79.40 रुपये प्रति लीटर हो गई.
ये भी पढ़ें-भारत की जीडीपी में 2020 में आ सकती है 3.1 प्रतिशत की गिरावट: मूडीज
पिछले 17 दिनों में डीजल की कीमत में 10 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, पेट्रोल के दाम भी 8.50 रुपये प्रति लीटर चढ़ गए हैं.
अप्रैल 2002 के बाद सबसे बड़ी वृद्धि
अप्रैल 2002 में पेट्रोल, डीजल के दाम नियंत्रणमुक्त किये जाने के बाद किसी एक पखवाड़े में यह सबसे बड़ी वृद्धि है. तेल कंपनियों ने अप्रैल 2002 में पेट्रोल, डीजल के दाम में हर पखवाड़े बदलाव करने की शुरुआत की थी. ये दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में होने वाले उतार चढ़ाव के अनुरूप किये जाते हैं. उसके बाद से किसी एक पखवाड़े में इनके दाम में यह सबसे बड़ी वृद्धि हुई है.
मई 2017 से पेट्रोल, डीजल के दाम में दैनिक बदलाव की हुई शुरुआत
कंपनियों ने मई 2017 से पेट्रोल, डीजल के दाम में दैनिक बदलाव की शुरुआत की. उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक इससे पहले किसी एक पखवाड़े में सबसे ज्यादा चार से पांच रुपये प्रति लीटर तक की वृद्धि हुई है. लेकिन इस बार बीते पखवाड़े में पेट्रोल के दाम 8.30 रुपये और डीजल के दाम में 9.46 रुपये प्रति लीअर तक वृद्धि हो चुकी है.