दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

मुद्रास्फीति के आंकड़ों और वैश्विक रुख से तय होगी बाजार की दिशा

शेयर बाजारों की दिशा इस सप्ताह मुद्रास्फीति के आंकड़ों तथा वैश्विक रुख से तय होगी. विश्लेषकों ने यह राय जताई है. पढ़ें पूरी खबर...

शेयर बाजार
शेयर बाजार

By

Published : Sep 12, 2021, 12:05 PM IST

नयी दिल्ली : शेयर बाजारों की दिशा इस सप्ताह मुद्रास्फीति के आंकड़ों तथा वैश्विक रुख से तय होगी. विश्लेषकों ने यह राय जताई है.

विश्लेषकों ने कहा कि बाजार की कुल धारणा सकारात्मक है. इसे बेहतर आर्थिक आंकड़ों तथा कंपनियों के तिमाही नतीजों से समर्थन मिला है. हालांकि, ऊंचे मूल्यांकन के बीच बाजार में कुछ मुनाफावसूली भी देखने को मिल सकती है.

बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 175.12 अंक या 0.30 प्रतिशत के लाभ में रहा.

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट (Swastika Investmart) के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा, वैश्विक संकेतक हमारे बाजार के व्यवहार को प्रभावित करते रहेंगे. इस सप्ताह चीन के औद्योगिक उत्पादन तथा अमेरिका की मुद्रास्फीति जैसे कुछ वृहद आर्थिक आंकड़े (Macro economic data) आने हैं. घरेलू मोर्चे पर 14 सितंबर को अगस्त माह की थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़े आने हैं.

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services) के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि डेल्टा वैरिएंट के मामले बढ़ रहे हैं. इसके चलते आर्थिक सुस्ती की आशंका बन रही है. ऐसे में निवेशकों की निगाह वैश्विक संकेतकों पर रहेगी.

उन्होंने कहा कि मूल्यांकन भी संतोषजनक स्तर को पार कर चुका है. ऐसे में बाजार में उतार-चढ़ाव तथा मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है. हालांकि, बाजार की कुल धारणा सकारात्मक है.

बाजार को डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल, ब्रेंट कच्चे तेल के दाम तथा विदेशी निवेशकों के रुख से भी दिशा मिलेगी.

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज (Geojit Financial Services) के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, इस सप्ताह बाजार की दृष्टि से मुद्रास्फीति का आंकड़ा महत्वपूर्ण होगा.

सैमको सिक्योरिटीज के एक नोट में कहा गया है कि बाजार में जोरदार तेजी है. ऐसे में इस सप्ताह कुछ रुकावट भी देखने को मिल सकती है.

नायर ने कहा कि भारतीय बाजार 30 अगस्त से तीन सितंबर के सप्ताह के दौरान दर्ज तेजी के सिलसिले को कायम नहीं रख सके. कमजोर वैश्विक रुख से बाजार में उतार-चढ़ाव रहा.

पढ़ें :सकारात्मक धारणा रहेगी कायम, वैश्विक रुख से तय होगी शेयर बाजारों की दिशा : विश्लेषक

रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति प्रमुख विनोद मोदी ने कहा कि रिकॉर्ड उच्चस्तर के बाद घरेलू बाजारों में कुछ थकान देखने को मिल रही है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details