मुंबई:शेयर बाजार मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रिकॉर्ड स्तर तक जाने के बाद मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से नीचे आ गए. सोमवार को बाजार में आई तेजी के बाद निवेशकों ने जमकर मुनाफा काटा जिससे सेंसेक्स 383 अंक नीचे आ गया. निफ्टी में भी 119 अंक की गिरावट आई.
एक्जिट पोल में भाजपा की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के दोबारा सत्ता में आने का अनुमान लगाया गया है. शुरुआती कारोबार में बाजार में तेजी आई, लेकिन बाद में मुनाफावसूली का सिलसिला चला और अंत में बाजार नुकसान के साथ बंद हुआ.
ये भी पढ़ें:एग्जिट पोल के नतीजों से झूमा शेयर बाजार, 1400 अंकों की छलांग के साथ सेंसेक्स 39300 के पार
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान 39,571.73 अंक के रिकॉर्ड स्तर को छूने के बाद अंत में 382.87 अंक या 0.97 प्रतिशत के नुकसान से 38,969.80 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इसने 38,884.85 अंक का निचला स्तर भी छुआ.