दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

लॉन्च हुआ देश का पहला बुलियन इंडेक्स 'बुलडेक्स', जानिए महत्वपूर्ण बातें

देश का सबसे बड़ा वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एमसीएक्स) ने सोने-चांदी जैसे कीमती धातुओं में ट्रेंडिग के लिए सोमवार को देश का पहला बुलियन इंडेक्स 'एमसीएक्स बुलडेक्स' लांच किया.

By

Published : Aug 24, 2020, 2:05 PM IST

Updated : Aug 24, 2020, 5:35 PM IST

लॉन्च हुआ देश का पहला बुलियन इंडेक्स 'बुलडेक्स', जानिए महत्वपूर्ण बातें
लॉन्च हुआ देश का पहला बुलियन इंडेक्स 'बुलडेक्स', जानिए महत्वपूर्ण बातें

बिजनेस डेस्क, ईटीवी भारत: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एमसीएक्स) ने आज देश का पहला कीमती धातु सूचकांक बुलडेक्स लॉन्च कर दिया है. बुलडेक्स में 70.52 प्रतिशत वैटेज सोने का और 29.48 प्रतिशत वैटेज चांदी का होगा.

आज से वायदा कारोबार ट्रेडिंग शुरु

एमसीएक्स आईकॉमडेक्स के बुलियन इंडेक्स के सितंबर, अक्टूबर और नवंबर में समाप्त होने वाले वायदा अनुबंध व्यापार के आज से मिलने लगे हैं. इसकी डिलीवरी नहीं होगी, बल्कि हर महीने नकदी में इसका सेट्लमेंट होगा.

आज का कारोबार

एमसीएक्स बुलडेक्स का सितंबर अनुबंध सोमवार को 16,400 पर खुला और दोपहर 12.30 बजे 0.34 फीसदी टूटकर 16,193 पर कारोबार कर रहा था.

लॉट साइज 50 का

एमसीएक्स ने कहा कि बुलडेक्स में लॉट का साइज 50 का होगा. यह नकदी में निपटान वाला वायदा अनुबंध होगा. इस प्रकार यह जोखिम कवर करने वालों और संस्थागत प्रतिभागियों के लिये आकर्षक हो जाता है, जो सोना या चांदी में डिलिवरी लेने में हिचकिचाते हैं. कोई भी ट्रेडर इसमें एक बार में 80 लॉट तक की खरीदारी कर सकता है. वहीं, कुल एक हजार लॉट की खरीदारी की जा सकेगी.

कीमती धातुओं की श्रेणी में छठा उत्पाद है बुलडेक्स

एमसीएक्स का बुलडेक्स कीमती धातुओं की श्रेणी में छठा उत्पाद होगा. इससे पहले एमसीएक्स ने ट्रेडिंग के लिए एक किलो ग्राम गोल्ड, 100 ग्राम गोल्डमिनी, 8 ग्राम गोल्ड गिनी और 1 ग्राम गोल्ड पेटल लॉन्च किए हैं.

जुलाई में हुई थी मॉक ट्रेडिंग

एमसीएक्स ने जुलाई में मॉक ट्रेडिंग अभ्यासों में कीमती धातु सूचकांक वायदा कारोबार का परीक्षण किया था.

फायदा

  1. बुलियन इंडेक्स वायदा व्यापारियों को एकल कमोडिटी एक्सपोजर के साथ वायदा की तुलना में अस्थिरता को कम करने का अवसर प्रदान करता है.
  2. बुलडेक्स का उपयोग भारत में सराफा क्षेत्र के प्रदर्शन को ट्रैक करने के लिए एक बेंचमार्क के रूप में भी किया जा सकता है.
  3. बुलडेक्स में छोटे सोने और चांदी के वायदा अनुबंध की तुलना में छोटे अनुबंध मूल्य और इसलिए कम मार्जिन आवश्यकताएं होती हैं, जो खुदरा निवेशकों के लिए इसे अधिक आकर्षक बना सकती हैं.

ये भी पढ़ें-वित्त मंत्रालय ने जेटली को किया याद, कहा- जीएसटी लागू करने में निभाई थी अहम भूमिका

Last Updated : Aug 24, 2020, 5:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details