दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

अप्रैल में कोयला आयात 30% बढ़कर 2.2 करोड़ टन हुआ - Indias Coal Import Rises

देश का कोयला आयात अप्रैल में 30.3 प्रतिशत बढ़कर 2.22 करोड़ टन तक पहुंच गया है. मानसून से पहले कोयले का भंडारण करने की वजह से आयात बढ़ा है. एमजंक्शन सर्विसेज के अस्थायी आंकड़ों में दी गई जानकारी के अनुसार पिछले साल अप्रैल में भारत का कोयला आयात 1.70 करोड़ टन था.

कोयला आयात
कोयला आयात

By

Published : Jun 27, 2021, 7:34 PM IST

नई दिल्ली: देश का कोयला आयात अप्रैल में 30.3 प्रतिशत बढ़कर 2.22 करोड़ टन तक पहुंच गया है. मानसून से पहले कोयले का भंडारण करने की वजह से आयात बढ़ा है.

एमजंक्शन सर्विसेज के अस्थायी आंकड़ों में दी गई जानकारी के अनुसार पिछले साल अप्रैल में भारत का कोयला आयात 1.70 करोड़ टन था. लेकिन इस साल एमजंक्शन सर्विसेज ने कहा, अप्रैल, 2021 में प्रमुख और गैर-प्रमुख बंदरगाहों से भारत का कोयला और कोक आयात पिछले साल के समान महीने से 30.3 प्रतिशत बढ़ा गया है. अगर हम अप्रैल 2021 की बात करें तो कोयला आयात 2.22 करोड़ टन रहा है, जो इससे पिछले साल समान महीने में 1.70 करोड़ टन था.

एमजंक्शन सर्विसेज लि. के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनय वर्मा ने कहा, मानसून से पहले भंडारण की मांग और आपूर्ति चिंता के बीच समीक्षाधीन महीने में कोयला आयात बढ़ा है. हाल के समय में आपूर्ति प्रभावित होने से वैश्विक बाजारों में कोयले की कीमतें भी बढ़ी हैं.

एमजंक्शन टाटा स्टील और सेल का संयुक्त उद्यम है. यह एक बी2बी ई-कॉमर्स कंपनी है जो कोयले पर शोध रिपोर्ट भी प्रकाशित करती है.

ये भी पढ़े-बारिश में भीगकर कोयला मंडी के विरोध में किया प्रदर्शन, देखें वीडियो

अप्रैल में कुल आयात में नॉन-कोकिंग कोयले का हिस्सा 1.53 करोड़ टन रहा, जो की पिछले साल समान महीने में 1.22 करोड़ टन था. वहीं इस दौरान कोकिंग कोयले का आयात बढ़कर 47.4 लाख टन पर पहुंच गया, जो कि अप्रैल 2020 में 32.3 लाख टन था. वित्त वर्ष 2020-21 में कुल कोयला और कोक आयात 21.59 करोड़ टन रहा, जो 2019-20 के 24.71 करोड़ टन से 12.6 प्रतिशत कम है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details