मुंबई: नरम घरेलू संकेतों के कारण बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार भारी उथल-पुथल में रहे. शुरुआती कारोबार में बीएसई के 30 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में करीब 250 अंकों का उतार-चढ़ाव देखने को मिला.
देश का शेयर बाजार गुरुवार को मजबूती के साथ खुला. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 117.51 अंकों की मजबूती के साथ 36,808.01 पर, जबकि निफ्टी 43.7 अंकों की बढ़त के साथ 10,899.20 पर खुला.
शुरुआती कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 11.35 बजे 52.70 अंकों की मजबूती के साथ 36,719.09 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी लगभग इसी समय 7.80 अंकों की बढ़त के साथ 10,863.30 पर कारोबार करते देखे गए.
ये भी पढ़ें -आरबीआई का नीतिगत निर्णय लीक से हटकर, निर्यातकों व उद्योग जगत ने किया स्वागत
इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स में 286.35 अंक तथा निफ्टी में 92.75 अंक की गिरावट रही थी. सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, टेक महिंद्रा और एशियन पेंट्स में तीन प्रतिशत तक की गिरावट रही.