दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

मजबूती के साथ बंद हुए शेयर बाजार, विमानन कम्पनियों के शेयरों में तेजी - बिजनेस न्यूज

सेंसेक्स 234 अंको की बढ़त के साथ 39,131 में बंद हुआ तो वही निफ़्टी भी 74 अंको की तेजी के साथ 11662.60 पर बंद हुई.

मजबूती के साथ बंद हुए भारतीय शेयर बाजार, हवाई शेयरों में तेजी

By

Published : Jul 16, 2019, 5:35 PM IST

मुंबई:सेंसेक्स 234 अंकों की बढ़त के साथ 39,131 में बंद हुआ तो वहीं निफ़्टी भी 74 अंको की तेजी के साथ 11,662.60 पर बंद हुई.

पाकिस्तान ने मंगलवार को भारतीय विमानों के लिए अपना वायुक्षेत्र खोल दिया. जिसके चलते हवाई शेयरों में काफी उछाल देखा गया. जिसमें इंडिगो, स्पाइसजेट में भारी उछाल देखने को मिला साथ ही काफी समय से सुस्त रहने वाला स्टॉक जेट एयरवेज भी आज तेजी में रहा.

ये भी पढ़ें-अब पाकिस्तान के ऊपर से उड़ान भर सकेंगे भारतीय विमान, प्रतिबंध हटा

भारतीय विमान कम्पनियों ने पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से होकर यूरोप व दूसरे पश्चिमी गंतव्यों के लिए सामान्य मार्गो पर उड़ानों का परिचालन फिर से शुरू कर दिया है.

इससे भारत से यूरोप तथा दूसरे पश्चिमी गंतव्यों की ओर सेवाएं प्रदान करने वाली विमानन कम्पनियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा था, पाकिस्तान ने मार्च में अपने हवाईक्षेत्र को आंशिक तौर पर खोला था.

खबरों में रहे शेयर:

इन्डिगो:

1,440.30 +59.25 (4.29%)

स्पाइसजेट:

132.95 +6.70 (5.31%)

जेट एयरवेज:
48.65 +2.30 (4.96%)

यस बैंक:

106.25 +13.05 (14.00%)

ABOUT THE AUTHOR

...view details