मुंबई:कारोबार में सेंसेक्स ने 623.75 अंकों या 1.66 प्रतिशत के गिरावट के साथ 36,958.16 पर बंद हुआ. पूर दिन में सेंसेक्स 36,888.49 के निचला और 37,755.16 के उच्चतम स्तर को छूआ.
एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी भी 183.80 अंक या 1.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,925.85 पर बंद हुआ.
आज के भारतीय बाजार में गिरावट की प्रमुख वजह डॉलर के मुकाबले रुपये का कमजोर होना है. साथ ही साथ अमेरिका तथा चीन के बीच तनाव की स्थिति के कारण भी बाजार में कमजोरी आई है.
ये भी पढ़ें -वेयरहाउस लीज में इस साल की पहली छमाही में 31 फीसदी वृद्धि
हालांकि आईटी और फार्मा के सेक्टरों में डॉलर के मजबूत होने से मजबूती आती है. किन्तु बाजार के अन्य सेक्टरों में कमजोरी की मूल वजह रुपया का कमजोर होना है.
शुरुआती कारोबार में मंगलवार को सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा गिरकर खुला. इसकी वजह कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस और आईटीसी जैसी बड़ी कंपनियों के शेयर गिरना है.
शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 37,581.91 अंक और एनएसई निफ्टी 11,109.65 अंक पर बंद हुआ था.सोमवार को बकरीद के चलते शेयर बाजार बंद रहे थे.
सेंसेक्स पर एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, मारुति, टेक महिंद्रा, एलएंडटी और आईटीसी बड़ी कंपनियों के शेयर में 4.45 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गयी है.
हालांकि, इंडियाबुल हाउसिंग फाइनेंस , सनफार्मा, और रिलायंस तेजी में कारोबार कर रहे थे.
वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा सोमवार को खुद को 18 महीने में कर्ज मुक्त बनाने, तेल एवं पेट्रोरसायन कारोबार में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी सऊदी अरब की कंपनी अरामको को बेचने और अगले महीने से जियो फाइबर की शुरुआत करने की घोषणा करने के चलते उसके शेयर में दस प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया गया है.
आरंभिक आंकड़ों के चलते विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने शुक्रवार को 203.73 करोड़ रुपये की लिवाली की. वहीं ब्रेंट कच्चा तेल 0.15 प्रतिशत टूटकर 58.49 डॉलर प्रति बैरल पर रहा.
सेंसेक्स:
- खुला- 37,755.16
- सबसे ज्यादा - 37,755.16
- सबसे कम - 36,888.49
- बंद - 36,958.16
- गिरावट प्रतिशत - 623.75 (1.66%)
निफ्टी:
- खुला - 11,139.40
- सबसे ज़्यादा - 11,145.90
- सबसे कम - 10,901.60
- बंद - 10,925.85
- गिरावट प्रतिशत - 183.80(1.65%)
तेजी वाले शेयर
- इंडियाबुल हाउसिंग फाइनेंस - 580.50 (+14.89%)
- रिलायंस - 1,274.80 (+9.70%)
- सनफार्मा - 438.50 (+3.91%)
- गेल - 125.40 (+1.25%)
- जील - 329.40 (+0.40)
गिरावट वाले शेयर
- यस बैंक - 73.20(-10.89%)
- बजाज फाइनेंस - 3,210.95(-6.10%)
- महिन्द्रा - 513.30(-5.91%)
- बजाज फिनसर्व - 7,083.50(-5.60)
- आयशर मोटर्स - 16,645.90 (-5.35%)