मुंबई:दुनियाभर में मंदी की गंभीर आशंका और अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध के बीच मिले-जुले वैश्विक संकेतों एवं विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली से बुधवार को कारोबार में घरेलू शेयर बाजार में बहुत अधिक उतार-चढ़ाव का रुख देखने को मिला.
बीएसई सेंसेक्स पर कारोबार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. इसी के साथ 80.32 यानी 0.22% प्रतिशत की गिरावट के साथ 36,644.42 अंक पर बंद हुआ.
वहीं, एनएसई निफ्टी 3.90 अंक यानी 0.36% प्रतिशत बढ़त के साथ 10,840.75 अंक पर बंद हुआ.
इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 161.83 अंक यानी 0.44 प्रतिशत का गोता लगाकर 36,602.59 अंक एवं निफ्टी 46.75 अंक यानी 0.43% फीसदी बढ़त के साथ 10,844.65 अंक पर बंद हुआ था.
ये भी पढ़ें -आज लॉन्च हो रहा है रिलायंस का जियो गीगाफाइबर, फ्री मिलेगा ब्रॉडबैंड कनेक्शन
बुधवार को कारोबार में एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिन्द्रा और टीसीएस के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट का रुख रहा.
वहीं, टाटा मोटर्स, यस बैंक, ओएनजीसी, और एनटीपीसी के शेयरों में बढ़त देखने को मिली.
शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मंगलवार को शुद्ध आधार पर 2,016.20 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,251.35 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
तेजी वाले शेयर
- टाटा मोटर्स - 118.35 (+8.08%)
- कोल इंडिया - 195.45 (+7.30%)
- ओएनजीसी - 125.30 (+5.29%)
- बीपीसीएल - 380.00(+4.52%)
- यस बैंक - 61.80 (+3.95%)
गिरावट वाले शेयर
- एचडीएफसी - 2,041.00 (-2.81%)
- इंडियाबुल हाउसिंग फाइनेंस - 448.00 (-2.25%)
- आईसीआईसीआई बैंक - 388.60 (-2.24%)
- टीसीएस - 2,215.95 (-1.31%)
- कोटक बैंक - 1,409.00 (-1.22%)