दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

निफ्टी 7 महीने के निचले स्तर पर, सेंसेक्स 470 अंक गिरा और येस बैंक 16 फीसदी टूटा - News

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की सतत बिकवाली से बृहस्पतिवार को कारोबार में सेंसेक्स 470.41 अंक या 1.29 प्रतिशत गिरकर 36,093.47 पर बंद हुआ.

भारतीय बाजारों में भारी गिरावट, येस बैंक 16 प्रतिशत टूटा

By

Published : Sep 19, 2019, 3:49 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 5:20 AM IST

मुंबई: वैश्विक बाजारों के मिश्रित संकेतों के बीच विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की सतत बिकवाली से बृहस्पतिवार को कारोबार में सेंसेक्स 470.41 अंक या 1.29 प्रतिशत गिरकर 36,093.47 पर बंद हुआ.

मार्केट एक्सपर्ट

जबकि निफ्टी 143.90 अंक यानी 1.33 प्रतिशत गिरकर 10,696.75 अंक पर बंद हुआ.

सेंसेक्स

पिछले सत्र के कारोबार में सेंसेक्स 36,563.88 अंक पर और निफ्टी 10,840.65 अंक पर बंद हुआ था.

निफ्टी

सेंसेक्स में शामिल येस बैंक, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, एसबीआई, एचसीएल, टीसीएस, एलएंडटी, इंफोसिस और एक्सिस बैंक के शेयर में गिरावट दर्ज की गई.

सेंसेक्स के 30 शेयर
वहीं टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स और भारती एयरटेल के शेयरों में मामूली बढ़त देखी गई.

येस बैंक के शेयरों में 15.76 फीसदी की गिरावट देखने को मिली, जिसके बाद एक शेयर का दाम 10 रुपए गिरकर 54 रुपए प्रति शेयर हो गया.

यस बैंक

मुद्रा कारोबारियों के अनुसार, अमेरिका के फेडरल रिजर्व की संघीय मुक्त बाजार समिति ने बाजार की धारणा के अनुरूप नीतिगत ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती की.

यह दो प्रतिशत से घटकर 1.75 प्रतिशत रह गयी है.

ये भी पढ़ें-फेड की ब्याज दरों में कटौती के बाद शुरुआती कारोबार में रुपया 24 पैसे कमजोर

उन्होंने कहा कि भविष्य में नीतिगत दरों में और कटौती होने की उम्मीद के चलते निवेशकों के बीच सावधानी भरा रुख देखा गया.

आरंभिक आंकड़ों के अनुसार बुधवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 959.09 करोड़ रुपये की बिकवाली की.

इस बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट कच्चा तेल 0.05 प्रतिशत बढ़कर 63.63 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है.

तेजी वाले शेयर

  • टाटा मोटर्स - 124.20 (+2.01%)
  • कोल इंडिया - 193.70 (+0.70%)
  • एचडीएफसी बैंक - 1,100.05 (+0.56%)
  • यूपीएल - 560.00 (+0.53%)
  • भारती एयरटेल - 337.00 (+0.42%)

गिरावट वाले शेयर

  • येस बैंक - 54.00(-15.76%)
  • जील - 309.15 (-7.83%)
  • इंडियाबुल हाउसिंग फाइनेंस - 400.00 (-4.59%)
  • इंडसइंड बैंक - 1,280.50 (-3.75%)
  • टाटा स्टील - 345.55 (-3.55%)
Last Updated : Oct 1, 2019, 5:20 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

News

ABOUT THE AUTHOR

...view details