दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

भारत में 2019 में सोने की मांग 750-850 टन रहने का अनुमान: डब्ल्यूजीसी - भारतीय चुनाव

सोने के मूल्य के रूप में इस साल की पहली तिमाही में 13 फीसदी का इजाफा हुआ. पिछले साल जहां शुरुआती तिमाही में 41,680 करोड़ रुपये के सोने की मांग दर्ज की गई थी, वहां इस साल पहली तिमाही में 47,010 करोड़ रुपये के सोने की मांग रही.

कॉन्सेप्ट इमेज।

By

Published : May 2, 2019, 9:44 PM IST

Updated : May 3, 2019, 8:15 AM IST

नई दिल्ली : भारत में इस साल के शुरुआती तीन महीने के दौरान सोने की मांग में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले पांच फीसदी का इजाफा हुआ. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (डब्ल्यूजीसी) द्वारा गुरुवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, भारत में जनवरी से लेकर मार्च तक सोने की मांग 159 टन रही, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 151.5 टन से पांच फीसदी अधिक है.

हालांकि सोने के मूल्य के रूप में इस साल की पहली तिमाही में 13 फीसदी का इजाफा हुआ. पिछले साल जहां शुरुआती तिमाही में 41,680 करोड़ रुपये के सोने की मांग दर्ज की गई थी, वहां इस साल पहली तिमाही में 47,010 करोड़ रुपये के सोने की मांग रही.

भारत में सोने की मांग मुख्य रूप से आभूषण के लिए ज्यादा देखने को मिलती है. डब्ल्यूजीसी के आंकड़ों के अनुसार, सोने की जेवराती मांग 2018 की पहली तिमाही में जहां 119.2 टन थी वहां इस साल 125.4 टन रही। इस प्रकार जेवराती मांग में भी पांच फीसदी की वृद्धि हुई.

आलोच्य अवधि में देश में सोने की निवेश मांग में चार फीसदी का इजाफा हुआ है. पिछले साल की पहली तिमाही में भारत में सोने की निवेश मांग जहां 32.3 टन थी वहां इस साल 33.6 टन रही है.

डब्ल्यूजीसी के अनुसार, 2019 के दौरान भारत में सोने की मांग 750-850 टन के करीब रहने का अनुमान है.

डब्ल्यूजीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि बीती तिमाही के आखिर में डॉलर के मुकाबले रुपये में आई मजबूती और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव में रही नरमी से भारत में सोने की मांग में वृद्धि देखी गई.
ये भी पढ़ें : वैश्विक दरों में बढ़ोतरी पर एलपीजी और एटीएफ की कीमत में बढ़…

Last Updated : May 3, 2019, 8:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details