दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

महंगाई: चार दिनों में पेट्रोल 2.14 और डीजल 2.23 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ

पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी का सिलसिला बुधवार को चौथे दिन जारी रहा. जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल 2.14 रुपये लीटर महंगा हो गया तो डीजल की कीमत में 2.23 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हो गई है.

महंगाई: चार दिनों में पेट्रोल 2.14 और डीजल 2.23 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ

By

Published : Jun 10, 2020, 10:31 AM IST

Updated : Jun 10, 2020, 1:13 PM IST

नई दिल्ली: तेल कंपनियों ने बुधवार को पेट्रोल की कीमत में 40 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 45 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की. कीमतों की समीक्षा 82 दिनों तक स्थगित रखने के बाद लगातार चौथे दिन पेट्रोल-डीजल महंगा हुआ है.

सरकारी तेल विपणन कंपनियों की अधिसूचना के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 73.00 रुपये से बढ़कर 73.40 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि डीजल की कीमत 71.17 से बढ़कर 71.62 रुपये लीटर हो गई है.

देखें प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

ये भी पढ़ें-कोरोना वायरस महामारी के बीच चीन की कंपनियां बड़ी दानदाता बनकर उभरीं

दरें पूरे देश में बढ़ी हैं हालांकि स्थानीय कर एवं वैट के चलते हर राज्य में ये कीमतें अलग होंगी.

यह लगातार चौथे दिन दरों में बढ़ोतरी है. तेल कंपनियों ने 82 दिनों तक कीमतों की समीक्षा को स्थगित रखने के बाद रविवार को लागत के अनुरूप फेरबदल की शुरुआत की.

इस तरह चार दिन में पेट्रोल 2.14 रुपये प्रति लीटर और डीजल 2.23 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jun 10, 2020, 1:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details