हैदराबाद: तेलंगाना में निजी क्षेत्र के अग्रणी ICICI बैंक की इंटरनेट बैंकिंग सुविधा ठप होने की खबर है. जानकारी के मुताबिक आईसीआईसीआई बैंक के खाते से भुगतान नहीं हो पा रहा है. इससे पहले भी निजी क्षेत्र के बैंकों के बारे में इस तरह की समस्याएं आती रही हैं.
बता दें, गुरुवार को आईसीआईसीआई बैंक(ICICI bank) की ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं (online banking services) कुछ उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध नहीं थीं. सेवाओं में व्यवधान को देखते हुए बैंक ने ग्राहकों को सूचित किया कि सेवाओं में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.