मुंबई : देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव फिर एक नई उंचाई 84.45 रुपये प्रति लीटर पर चला गया है और मुंबई में पेट्रोल 91 रुपये प्रति लीटर से उंचे भाव पर मिलने लगा है. तेल विपणन कंपनियों ने पांच दिनों की स्थिरता के बाद बुधवार को फिर पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी की.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आई तेजी के चलते पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है. बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड 57 डॉलर प्रति बैरल पर चला गया है. बीते एक सप्ताह में ब्रेंट क्रूड के दाम में करीब छह डॉलर प्रति बैरल की तेजी आई है.
तेल विपणन कंपनियों ने बुधवार को पेट्रोल के दाम में दिल्ली में 25 पैसे, कोलकाता और मुंबई में 24 पैसे जबकि चेन्नई में 22 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की. वहीं, डीजल के दाम में दिल्ली और कोलकाता में 25 पैसे जबकि मुंबई में 27 पैसे और चेन्नई में 23 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें बढ़कर क्रमश: 84.45 रुपये, 85.92 रुपये, 91.07 रुपये और 87.18 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं. इससे पहले चार अक्टूबर 2018 को चारों महानगरों में पेट्रोल का भाव रिकॉर्ड उंचे स्तर क्रमश: 84 रुपये, 85.80 रुपये, 91.34 रुपये और 87.33 रुपये प्रति लीटर तक चला गया था.