दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

हार्ले डेविडसन की 1600 सीसी से अधिक की बाइक श्रेणी में स्थिति मजबूत करने की योजना - हार्ले डेविडसन

कंपनी ने 1200 सीसी वाला मॉडल 48-स्पेशल को उतारा. इसकी शोरूम कीमत 10.98 लाख रुपये है. कंपनी देश में 16 सौ सीसी से ऊपर की श्रेणी में अपनी उपस्थिति और मजबूत करना चाहती है.

कॉन्सेप्ट इमेज।

By

Published : Mar 14, 2019, 6:28 PM IST

नई दिल्ली : अमेरिका की बाइक कंपनी हार्ले-डेविडसन ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह देश में 16 सौ सीसी से ऊपर की श्रेणी में अपनी उपस्थिति और मजबूत करना चाहती है. इस श्रेणी में अभी कंपनी की 90 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है.

कंपनी ने 1200 सीसी वाला मॉडल 48-स्पेशल को यहां उतारा. इसकी शोरूम कीमत 10.98 लाख रुपये है. कंपनी अभी देश में 1600 सीसी से अधिक के चार बाइक देश में बेचती है.

हार्ले-डेविडसन इंडिया के प्रबंध निदेशक सजीव राजशेखरन ने पीटीआई भाषा से कहा, "हम निश्चित तौर पर बड़े बाइक (1600 सीसी से ऊपर) की श्रेणी में अपनी स्थिति मजबूत करेंगे."

अभी देश में इस श्रेणी के बाइक की सालाना बिक्री 600 से कुछ अधिक है.

राजशेखरन ने कहा कि पिछले कुछ साल के दौरान बड़े बाइक श्रेणी में कंपनी ने वृद्धि दर्ज की है और कंपनी अपनी अग्रणी स्थिति को बनाये रखने में सक्षम है.

कंपनी ने पिछले साल देश में तीन हजार से अधिक बाइक की बिक्री की थी. इनमें 5.33 लाख रुपये के स्ट्रीट 750 से लेकर 50.53 लाख रुपये के सीवीओ लिमिटेड शामिल हैं. छोटे बाइक उतारने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इसकी कोई समयसीमा नहीं है.
(भाषा)
पढ़ें : भारत का रूस से हथियारों का आयात 24 प्रतिशत घट…

ABOUT THE AUTHOR

...view details