दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

वोडाफोन आइडिया में हिस्सेदारी ले सकती है गूगल, शेयर 30 फीसदी उछला - शेयर में 20 फीसदी उछाल

एक रिपोर्ट के मुताबिक सर्च इंजन कंपनी गूगल जल्द ही वोडाफोन आइडिया में पांच फीसदी की हिस्सेदारी खरीद सकती है.

वोडाफोन आइडिया में हिस्सेदारी ले सकती है गूगल, शेयर में 25 फीसदी उछाल
वोडाफोन आइडिया में हिस्सेदारी ले सकती है गूगल, शेयर में 25 फीसदी उछाल

By

Published : May 29, 2020, 10:34 AM IST

लंदन: वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल भारत में वोडाफोन आइडिया के कारोबार अल्पांश हिस्सेदारी खरीद सकती है.

हाल ही में गूगल की प्रतिद्वंदी कंपनी फेसबुक ने मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली डिजिटल कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स में बड़ी हिस्सेदारी खरीदी है. जियो प्लेटफॉर्म्स देश की सबसे नयी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो का परिचालन करती है.

ये भी पढ़ें-रेलवे ने सभी विशेष ट्रेनों के लिये अग्रिम आरक्षण की अवधि बढ़ाई

फाइनेंशियल टाइम्स की बृहस्पतिवार को छपी रपट के मुताबिक गूगल दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड में पांच प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद सकती है.

हालांकि इस बारे में दोनों कंपनियों ने कोई टिप्पणी करने से मना कर दिया.

इस खबर के आने के बाद बीएसई पर वोडाफोन आइडिया के शेयरों में 30 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला. दोपहर साढ़ें दस बजे तक इसका शेयर 7.50 पर कारोबार कर रहा था.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details