दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

रिकार्ड 75,000 रुपये किलो बिका गोल्डन बटरफ्लाई चाय - चाय बागान

जीटीएसी के सचिव दिनेश बिहानी ने कहा कि इस चाय को गुवाहाटी की सबसे पुरानी चाय दुकान गुवाहाटी मेसर्स असम टी ट्रेडर्स ने अपने ग्राहकों के लिए खरीदा. उन्होंने पहले भी नीलामी में महंगी कीमतों पर कई स्पेशियलिटी चाय की खरीद की है.

रिकार्ड 75,000 रुपये किलो बिका गोल्डन बटरफ्लाई चाय

By

Published : Aug 13, 2019, 6:55 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 9:46 PM IST

गुवाहाटी: गुवाहाटी चाय नीलामी केंद्र (जीटीएसी) ने मंगलवर को एक और अंतर्राष्ट्रीय इतिहास रच दिया, जबकि एक किलो 'गोल्डन बटरफ्लाई' चाय की बिक्री 75,000 रुपये की भारी-भरकम रकम में हुई. 'गोल्डन बटरफ्लाई' एक स्पेशियलिटी टी है, जिसका उत्पादन डिब्रुगढ़ के निकट दिकोम टी एस्टेट ने किया.

जीटीएसी के सचिव दिनेश बिहानी ने कहा कि इस चाय को गुवाहाटी की सबसे पुरानी चाय दुकान गुवाहाटी मेसर्स असम टी ट्रेडर्स ने अपने ग्राहकों के लिए खरीदा. उन्होंने पहले भी नीलामी में महंगी कीमतों पर कई स्पेशियलिटी चाय की खरीद की है.

बिहानी ने कहा, "जीटीएसी उन सभी सेलर्स को मौका देती है, जो अपनी चाय को अच्छी कीमतों पर बेचना चाहते हैं. बढ़िया चाय की हमेशा अच्छी मांग होती है और खरीदार हमेशा अच्छी कीमत चुकाने को तैयार होते हैं."

ये भी पढ़ें:डीजल के दाम लगातार 5वें दिन घटे, पेट्रोल के भाव स्थिर

मंगलवार के रिकार्ड से पहले पिछला रिकार्ड माइजान ऑर्थोडोक्स गोल्डन टी टिप्स का था, जो 31 जुलाई को 70,501 रुपये प्रति किलो की दर पर बिका था.

माइजान ऑर्थोडोक्स गोल्डन टी को हाथ से पीसा जाता है और धूप में सुखाया जाता है.

Last Updated : Sep 26, 2019, 9:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details