दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा सोना, कीमतें 37 हजार के करीब

अमेरिका-चीन ट्रेड वार के कारण मई 2013 के बाद से सोना अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. इसके साथ ही ज्वैलर्स की बढ़ती मांग भी सोने की कीमतों में उछाल के कारण हैं.

By

Published : Aug 5, 2019, 4:30 PM IST

Updated : Aug 5, 2019, 5:14 PM IST

छह साल के उच्च स्तर पर पहुंचा सोना, कीमतें 37 हजार के पार

नई दिल्ली: सोने की कीमतें सोमवार को 640 रुपये की तेजी के साथ 36910 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्च स्तर पर पहुंच गई. वहीं, चांदी की कीमत 1,000 रुपये बढ़कर 43,100 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.

विशेषज्ञों ने अनुसार अमेरिका-चीन ट्रेड वार के कारण मई 2013 के बाद से सोना अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. इसके साथ ही ज्वैलर्स की बढ़ती मांग भी सोने की कीमतों में उछाल के कारण हैं.

ये भी पढ़ें -दस हफ्ते के निचले स्तर पर फिसला रुपया, डॉलर के मुकाबले 98 पैसे गिरा

बता दें कि अमेरिका ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि वह 1 सितंबर से शुरू होने वाले 300 बिलियन अमरीकी डॉलर के चीनी आयात पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग व्यापार समझौते की ओर अधिक तेजी से आगे बढ़ने में विफल हो जाते हैं, तो अमेरिका यह टैरिफ और भी बढ़ा सकता है.

इसके अलावा कमजोर रुपये ने भी सोने की कीमतों में वृद्धि का योगदान दिया क्योंकि घरेलू मुद्रा 99 पैसे की गिरावट के साथ 70.59 रुपये प्रति डॉलर हो गई. जिससे आयात महंगा हो गया. बता दें कि शुक्रवार को रुपया 69.60 पर बंद हुआ था.

Last Updated : Aug 5, 2019, 5:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details