दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

रूस में कोरोना वायरस वैक्सीन की घोषणा के बाद सोने-चांदी की तेजी थमीं

रूस द्वारा कोरोना का टीका बनाने का दावा करने के बाद अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी की तेजी पर ब्रेक लग गया है. रूस ने कहा है कि टीके का परीक्षण पूरा हो चुका है और अक्टूबर में यह व्यापक स्तर पर टीकाकरण शुरू होगा.

रूस में कोरोनो वायरस वैक्सीन की घोषणा के बाद सोने-चांदी की तेजी थमीं
रूस में कोरोनो वायरस वैक्सीन की घोषणा के बाद सोने-चांदी की तेजी थमीं

By

Published : Aug 12, 2020, 3:32 PM IST

Updated : Aug 12, 2020, 4:18 PM IST

मुंबई: कोरोना के टीके रूस में बनाए जाने की खबर के बाद सोने और चांदी में भारी गिरावट आने लगी है. घरेलू वायदा बाजार में सोना 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे आ गया और चांदी का भाव रिकॉर्ड स्तर से 17,000 रुपये प्रति किलो टूट चुका है.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर बुधवार की सुबह 10.14 बजे सोने के अक्टूबर वायदा अनुबंध में पिछले सत्र से 1,600 रुपये यानी 3.08 फीसदी की गिरावट के साथ 50,329 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले कारोबार के दौरान सोने का भाव 49,955 रुपये तक टूटा. हालांकि दोपहर में इसमें तेजी देखने को मिली.

ये भी पढ़ें-कोरोना का कहर: बुरे दौर में ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था, जीडीपी में 20 प्रतिशत की भारी गिरावट

वहीं, एमसीएक्स पर चांदी के सितंबर एक्सपायरी अनुबंध में पिछले सत्र से 5,244 रुपये यानी 7.83 फीसदी की गिरावट के साथ 61,690 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था जबकि कारोबार के दौरान चांदी का भाव 60,910 रुपये प्रति किलो तक टूटा.

रूस द्वारा कोरोना का टीका बनाने का दावा करने के बाद अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी की तेजी पर ब्रेक लग गया है. रूस ने कहा है कि टीके का परीक्षण पूरा हो चुका है और अक्टूबर में यह व्यापक स्तर पर टीकाकरण शुरू होगा. भारत में भी रूसी कोरोना टीके उपलब्ध कराने पर विचार चल रहा है. जानकारी के अनुसार, इस पर विचार के लिए विशेषज्ञों की एक समिति की बुधवार को एक बैठक होने जा रही है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप नए आर्थिक पैकेज की घोषणा जल्द कर सकते हैं, इससे सोने चांदी की कीमतों पर दबाव है. दुनिया भर के शेयर बाजारों पर निवेशकों का भरोसा बढ़ा है. जिससे सोने और चांदी की तरफ उनका झुकाव कम हुआ है.

एंजेल ब्रोकिंग लिमिटेड के असिस्टेंट वाइस-प्रेसिडेंट रिसर्च (नॉन-एग्रो कमोडिटीज़ एंड करेंसी) प्रथमेश माल्या ने कहा, "अमेरिका से जारी पीपीआई (निर्माता मूल्य सूचकांक) संख्या को प्रोत्साहित करना और एक नई कोरोना राहत की उम्मीद ने एसएंडपी सूचकांक को बढ़ावा दिया. जिससे यह रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है. इसलिए, सोने और चांदी दोनों की कीमतों में भारी सुधार."

बीते शुक्रवार को एमसीएक्स पर सोना रिकॉर्ड 56,191 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला था तब से 6,200 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है. वहीं, चांदी का भाव 77,949 रुपये प्रति किलो तक उछला था जिसके बाद अब तक चांदी 17,000 रुपये प्रति किलो से ज्यादा लुढ़क चुकी है. माल्या ने कहा कि पिछले कुछ कारोबारी सत्रों में दोनों धातुओं के मूल्य सुधार में भारी गिरावट आई है और इन सुधारों ने खुदरा निवेशकों के साथ-साथ धातु के भौतिक खरीदारों के लिए भी आशा की किरण की पेशकश की है.

उन्होंने कहा कि एमसीएक्स गोल्ड वायदा के लिए समर्थन क्षेत्र लगभग 50,800 रुपये प्रति 10 ग्राम है, इसके बाद 50,200 रुपये है. जबकि एमसीएक्स चांदी वायदा के लिए समर्थन क्षेत्र लगभग 62,000 रुपये प्रति किलोग्राम है.

(ईटीवी भारत रिपोर्ट)

Last Updated : Aug 12, 2020, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details