दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सोना में 1,155 रुपये और चांदी में 1,198 रुपये की तेजी

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 1,155 रुपये के उछाल के साथ 44,383 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. चांदी भी 1,198 रुपये के उछाल के साथ 47,729 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी.

सोना में 1,155 रुपये और चांदी में 1,198 रुपये की तेजी
सोना में 1,155 रुपये और चांदी में 1,198 रुपये की तेजी

By

Published : Mar 4, 2020, 5:23 PM IST

नई दिल्ली: निवेश के सुरक्षित विकल्प के रूप में सोने में लिवाली के समर्थन के साथ साथ रुपये की विनिमय दर में गिरावट के मिले जुले असर के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 1,155 रुपये के उछाल के साथ 44,383 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 43,228 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी भी 1,198 रुपये के उछाल के साथ 47,729 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी.

ये भी पढ़ें-निवेश के लिए सबसे पसंदीदा संपत्ति वर्ग है रियल एस्टेट

मंगलवार को बाजार बंद होने के समय चांदी का भा 46,531 रुपये था. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि रुपये की विनिमय दर में गिरावट तथा निवेश के सुरक्षित विकल्प के रूप में सोनों में भारी लिवाली के जोर से 24 कैरट सोने का भाव 1,155 रुपये मजबूत हुआ.

दिन के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे कमजोर था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी के भाव में कोई खास बदलाव नहीं देखा गया. इनके भाव क्रमश: 1,638 डॉलर प्रति औंस और 17.17 डॉलर प्रति औंस पर मंगलवार के स्तर पर पर ही थे.

पटेल ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रभाव के कारण सुस्त पड़ती अर्थव्यवस्था को समर्थन प्रदान करने के लिए अमेरिकी फेडरल ररिजर्व द्वारा ब्याज में आधा प्रतिशत की कटौती किये जाने के बाद सोने की तेजी को समर्थन प्राप्त हुआ.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details