दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सोना 1,130 रुपये टूटा, चांदी 708 रुपये गिरी - Motilal Oswal Financial Services

अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में आई गिरावट के बाद राष्ट्रीय राजधानी की सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना ₹1,130 टूट कर ₹45,207 प्रति 10 ग्राम रह गया.

सोना 1,130 रुपये टूटा
सोना 1,130 रुपये टूटा

By

Published : Sep 17, 2021, 7:23 PM IST

नई दिल्ली :अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में रातों रात आई गिरावट के बाद राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना ₹1,130 टूट कर ₹45,207 प्रति 10 ग्राम रह गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी साझा की है.

इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,337 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी ₹708 की गिरावट लेकर ₹60,183 प्रति किलोग्राम पर बंद हुई है. पिछले कारोबारी सत्र में यह ₹60,891प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

इसे भी पढ़ें-ओला ई-स्कूटर की बिक्री दो दिनों में 1,100 करोड़ रुपये के पार

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना की बढ़त 1,762 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया जबकि चांदी 22.95 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा मजबूत अमेरिकी खुदरा बिक्री के आंकड़ों के पांच सप्ताह के निचले स्तर पर गिरने के बाद शुक्रवार को भी सोने में कुछ गिरावट देखी गई है.

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के उपाध्यक्ष (वस्तु अनुसंधान) नवनीत दामनी ने कहा सोने की कीमतों में मामूली सुधार देखा गया है. हालांकि, डॉलर में तेजी और सकारात्मक अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों के बीच यह एक महीने के निचले स्तर के आसपास बना हुआ है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details