दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सोने में ₹575 और चांदी में ₹1,227 की तेजी - सोना

इससे पहले के कारोबारी सत्र में सोने का भाव 48,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी भी लिवाली के समर्थन से 1,227 रुपये चढ़ कर 66,699 रुपये प्रति किलोग्राम पर बोली गयी.

सोने में ₹575 और चांदी में ₹1,227 की तेजी
सोने में ₹575 और चांदी में ₹1,227 की तेजी

By

Published : Jan 21, 2021, 7:49 PM IST

नई दिल्ली :वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना बृहस्पतिवार को 575 रुपये की तेजी के साथ 49,125 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्यूरिटीज ने यह जानकारी दी है. इससे पहले के कारोबारी सत्र में सोने का भाव 48,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

चांदी भी लिवाली के समर्थन से 1,227 रुपये चढ़ कर 66,699 रुपये प्रति किलोग्राम पर बोली गयी. पिछला बंद भाव 65,472 रुपये प्रति किलोग्राम का था.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्नेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, "दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में लगातार चौथे दिन तेजी रही और कॉमेक्स (न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज) सोने की कीमत में तेजी के अनुरूप यहां इसमें 575 रुपये की तेजी आई."

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मजबूत होकर 1,870.50 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी तेजी के साथ 25.83 डॉलर प्रति औंस हो गया.

पटेल ने कहा कि प्रमुख केन्द्रीय बैंकों की आसान मौद्रिक नीति के कारण सोने की कीमतों में तेजी देखी गई जबकि प्रोत्साहन की उम्मीद के कारण लगातार चौथे दिन डॉलर में गिरावट देखी गई.

ये भी पढ़ें :केन्द्र ने पीएमएवाई-शहरी के तहत लगभग 1.68 लाख मकानों के निर्माण को मंजूरी दी

ABOUT THE AUTHOR

...view details