दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सोने का भाव अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मार्च के बाद सबसे ऊंचे स्तर पर - International Market

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर शाम 17.40 बजे सोने के अगस्त एक्सपायरी अनुबंध में 110 रुपये की तेजी के साथ 32,376 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले भाव 32,410 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला.

सोने का भाव अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मार्च के बाद सबसे ऊंचे स्तर पर

By

Published : Jun 3, 2019, 6:44 PM IST

नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोमवार को लगातार पांचवें दिन पीली धातु में तेजी जारी रही, जिससे सोने का भाव मार्च के बाद सबसे ऊंचे स्तर पर चला गया है. विदेशी बाजार से मिले मजबूत संकेतों से घरेलू बाजार में भी सोने और चांदी के कारोबार में तेजी बनी रही.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर शाम 17.40 बजे सोने के अगस्त एक्सपायरी अनुबंध में 110 रुपये की तेजी के साथ 32,376 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले भाव 32,410 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला.

एमसीएक्स पर चांदी के जुलाई अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 134 रुपये की तेजी के साथ 36,583 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले भाव 36,633 रुपये प्रति किलो तक उछला.

ये भी पढ़ें-अमेरिका का जीएसपी प्रोत्साहनों को वापस लेने का फैसला जल्दबाजी, निर्यातक प्रभावित होंगे: सीआईआई

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोने के अगस्त अनुबंध में 10.80 डॉलर यानी 0.83 फीसदी की तेजी के साथ 1,321.95 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था. इससे पहले सोने का भाव कॉमेक्स पर 1,323.25 डॉलर प्रति औंस तक उछला जोकि 27 मार्च के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है. कॉमेक्स पर पांच दिनों में सोने के भाव में 40 डॉलर प्रति औंस से ज्यादा का उछाल आया है.

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी का जुलाई अनुबंध 0.76 फीसदी की तेजी के साथ 14.67 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ था.

केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया ने बताया कि सुरक्षित निवेश मांग के प्रति निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ने से सोने में फिर निखार आया है. उन्होंने कहा कि दुनियाभर में व्यापारिक तनाव की स्थिति बनी हुई है जिससे निवेशकों की दिलचस्पी सोने में निवेश के प्रति बढ़ी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details