दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

कमजोर वैश्विक संकेतों से सोने में 774 रुपये की गिरावट - चांदी

इससे पिछले सत्र में सोना 52,529 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 1,908 रुपये गिरकर 69,176 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी जो पहले 71,084 रुपये प्रति किलो थी.

कमजोर वैश्विक संकेतों से सोने में 774 रुपये की गिरावट
कमजोर वैश्विक संकेतों से सोने में 774 रुपये की गिरावट

By

Published : Sep 3, 2020, 9:55 PM IST

नई दिल्ली: बहुमूल्य धातुओं के वैश्विक कीमतों में गिरावट आने के बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 774 रुपये टूटकर 51,755 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इसकी जानकारी दी.

इससे पिछले सत्र में सोना 52,529 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 1,908 रुपये गिरकर 69,176 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी जो पहले 71,084 रुपये प्रति किलो थी.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, "दिल्ली में 24 कैरेट के सोने की हाजिर कीमत में 774 रुपये की गिरावट आयी."

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना नरमी दर्शाता 1,934 डॉलर प्रति औंस था जबकि चांदी का भाव 27.24 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रहा.

ये भी पढ़ें:वित्त आयोग की आर्थिक सलाहकार परिषद के साथ बैठक, आर्थिक वृद्धि, जीएसटी क्षतिपूर्ति पर होगी चर्चा

पटेल ने कहा, "विश्व क अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से सोने की कीमतों में गिरावट का रुख कायम रहा."

उन्होंने कहा कि अमेरिका के सकारात्मक आर्थिक आंकड़ों के आने से निवेशकों में जोखिम सहने की क्षमता बढ़ती दिखी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details