नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं में बिकवाली के अनुरूप बृहस्पतिवार को स्थानीय सर्राफा बाजार में भी सोना 1,492 रुपये की गिरावट के साथ 52,819 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी.
पिछले कारोबारी सत्र में सोना 54,311 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. स्थानीय सर्राफा बाजार में चांदी में भी कमजोरी का रुख रहा और इसका मूल्य 1,476 रुपये की गिरावट के साथ 67,924 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया.
पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 69,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव कमजोरी के रुख के साथ 1,927 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी का भाव मामूली बढ़त के साथ 26.71 डॉलर प्रति औंस बोला जा रहा था.