दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सोने में 1,492 रुपये और चांदी में 1,476 रुपये की गिरावट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव कमजोरी के रुख के साथ 1,927 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी का भाव मामूली बढ़त के साथ 26.71 डॉलर प्रति औंस बोला जा रहा था.

सोने में 1,492 रुपये और चांदी में 1,476 रुपये की गिरावट
सोने में 1,492 रुपये और चांदी में 1,476 रुपये की गिरावट

By

Published : Aug 20, 2020, 7:24 PM IST

Updated : Aug 20, 2020, 8:14 PM IST

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं में बिकवाली के अनुरूप बृहस्पतिवार को स्थानीय सर्राफा बाजार में भी सोना 1,492 रुपये की गिरावट के साथ 52,819 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी.

पिछले कारोबारी सत्र में सोना 54,311 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. स्थानीय सर्राफा बाजार में चांदी में भी कमजोरी का रुख रहा और इसका मूल्य 1,476 रुपये की गिरावट के साथ 67,924 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया.

पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 69,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव कमजोरी के रुख के साथ 1,927 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी का भाव मामूली बढ़त के साथ 26.71 डॉलर प्रति औंस बोला जा रहा था.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, "अमेरिकी फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) के बैठक का ब्योरा जारी होने के बाद बृहस्पतिवार को डॉलर के मजबूत होने से सोने की कीमत में गिरावट जारी रही."

ये भी पढ़ें:संचार उपग्रहों के आयात पर प्रतिबंध नए अवसर खोलेगा: इसरो प्रमुख

एफओएमसी बैठक के ब्यौरे के अनुसार समिति के सदस्यों ने कोविड-19 के आर्थिक वृद्धि दर पर जारी प्रभावों को लेकर चिंता व्यक्त की है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Aug 20, 2020, 8:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details