दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सोने में 215 रुपये और चांदी में 1,185 रुपये की तेजी

इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,844 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी इस दौरान 1,185 रुपये की तेजी के साथ 64,822 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.

सोने में 215 रुपये और चांदी में 1,185 रुपये की तेजी
सोने में 215 रुपये और चांदी में 1,185 रुपये की तेजी

By

Published : Dec 16, 2020, 6:02 PM IST

नई दिल्ली:कीमती धातुओं की वैश्विक कीमतों में तेजी के समर्थन से दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 215 रुपये बढ़कर 49,059 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी.

इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,844 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी इस दौरान 1,185 रुपये की तेजी के साथ 64,822 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.

पिछला बंद भाव 63,637 रुपये प्रति किलोग्राम था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,854 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 24.72 डॉलर प्रति औंस पर पूर्ववत रही.

ये भी पढ़ें:एलपीजी सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़ी, एटीएफ की कीमतों में भी 6.3 फीसदी की वृद्धि

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक तपन पटेल ने कहा, "अमेरिकी फेडरल रिजर्व की टिप्पणियों के इंतजार में सोने की कीमतों में तेजी रही तथा अमेरिकी प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीदों के चलते डॉलर सूचकांक पर दबाव बढ़ गया जिससे बहुमूल्य धातुओं की लिवाली बढ़ी है."

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details