नई दिल्ली: त्योहारी मांग में देरी से दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 372 रुपये टूटकर 38,975 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार सोने की तर्ज पर चांदी भी 1,150 रुपये के नुकसान से 48,590 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई.
एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, "सोने की ऊंची कीमतों की वजह से हाजिर बाजार में त्योहारी मांग रफ्तार नहीं पकड़ पाई है."
सोना 372 रुपये गिरा, चांदी 1,150 रुपये टूटी - चांदी 1
सोमवार को 24 कैरट (99.9 प्रतिशत शुद्धता) सोने का भाव 39,347 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं चांदी 49,740 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी.
![सोना 372 रुपये गिरा, चांदी 1,150 रुपये टूटी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4407161-thumbnail-3x2-pic.jpg)
सोना 372 रुपये गिरा, चांदी 1,150 रुपये टूटी
ये भी पढ़ें-बाजारों में उपभोक्ता विश्वास बढ़ाने के लिए कदम उठा रही है सरकार: सीतारमण
वैश्विक बाजार में, न्यूयॉर्क में सोना 1,490 डॉलर प्रति औंस और चांदी भी बढ़त के साथ 18.10 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी.
सोमवार को 24 कैरट (99.9 प्रतिशत शुद्धता) सोने का भाव 39,347 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं चांदी 49,740 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी.
मोहर्रम के मौके पर मंगलवार को सर्राफा बाजार बंद रहा था.
Last Updated : Sep 30, 2019, 6:11 AM IST