नई दिल्ली :राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को लगातार दूसरे दिन सोने की कीमतों में नरमी रही और यह 141 रुपये लुढ़ककर 48,509 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इसकी जानकारी दी.
शुक्रवार को सोना 48,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि चांदी इस दौरान 43 रुपये की मामूली बढ़त के साथ 66,019 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी.