नई दिल्ली: स्थानीय सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 557 रुपये की गिरावट के साथ 52,350 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी.
पिछले कारोबारी सत्र में सोना 52,907 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी भी 1,606 रुपये की गिरावट के साथ 66,736 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी.
पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 68,342 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली में 24 कैरेट सोना हाजिर में गिरावट जारी रही तथा रुपये के मजबूत होने के बीच इसमें 557 रुपये की गिरावट आई.