नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच बुधवार को स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना 640 रुपये की गिरावट के साथ 54,269 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी.
पिछले कारोबारी सत्र में सोना 54,909 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. स्थानीय सर्राफा बाजार में चांदी को बिकवाली दबाव का सामना करना पड़ा और इसकी कीमत भी 3,112 रुपये की गिरावट के साथ 69,450 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई.
पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 72,562 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.