बीजिंग:रूस के यूक्रेन पर हमले का असर न सिर्फ दोनों देश पर, बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों पर भी पड़ा है. हाल ही में अमेरिका समेत अन्य प्रमुख देशों की सरकारों द्वारा रणनीतिक भंडारों से तेल जारी करने की प्रतिबद्धता भी बाजारों को शांत करने में विफल रही. इसके चलते, बुधवार को तेल की वैश्विक कीमतों में पांच डॉलर प्रति बैरल की वृद्धि देखी गई.
बुधवार को अमेरिकी मानक कच्चे तेल का दाम 5.24 डॉलर प्रति बैरल बढ़कर 108.60 पर पहुंच गया. वहीं अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड(brent crude) 5.43 डॉलर प्रति बैरल बढ़कर 110.40 डॉलर के स्तर पर पहुंच गया. इससे पहले, मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (IEA) के सभी 31 सदस्य देशों ने अपने रणनीतिक भंडारों से 6 करोड़ बैरल तेल जारी करने पर सहमति जताई थी.