सैन फ्रांसिस्को : एक और साहसी बयान में टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलोन मस्क ने घोषणा है कि कंपनी की पूरी तरह से सेल्फ-ड्राइविंग फीचर इस साल के अंत तक तैयार हो जाएगा. द वायर्ड ने मस्क के हवाले से बताया कि साल 2020 के अंत तक इलेक्ट्रिक कार निर्माता की सेल्फ-ड्राइविंग फीचर इतनी सक्षम हो जाएगी कि लोग कार चलाते हुए सो भी सकते हैं, जबकि कार उन्हें वांछित गंतव्त तक पहुंचा देगा.
मस्क ने एक पॉडकास्ट साक्षात्कार में कहा, "मैं समझता हूं कि इस साल हम इस फीचर का काम पूरा कर लेंगे. इसका मतलब यह है कि कार आपको पर्किं ग लॉट में ढूंढ लेगा, उसके बाद आपको पिक कर आपको अपने गंतव्य तक पहुंचा देगा और इसे किसी मानवीय हस्तक्षेप की जरूरत नहीं पड़ेगी."