दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने सितंबर के पहले पखवाड़े में किये 1,841 करोड़ रुपये निवेश - एफडीआई

डिपोजिटरी के पास उपलब्ध ताजा आंकड़े के अनुसार एफपीआई ने तीन से 14 सितंबर के बीच शेयर बाजारों से 2,031.02 करोड़ रुपये निकाले जबकि दूसरी तरफ 3,872.19 करोड़ रुपये बांड में निवेश किये.

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने सितंबर के पहले पखवाड़े में किये 1,841 करोड़ रुपये निवेश

By

Published : Sep 15, 2019, 2:44 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 5:05 PM IST

नई दिल्ली: विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) सितंबर के पहले पखवाड़े में शुद्ध लिवाल रहे. एफपीआई ने पूंजी बाजारों में 1,841 करोड़ रुपये की पूंजी डाली. इससे पहले लगातार दो महीने पीएफआई शुद्ध बिकवाल रहे थे.

विशेषज्ञों के अनुसार अमेरिका-चीन के बीच व्यापार युद्ध में नरमी और अनुकूल वृहत आर्थिक आंकड़े के साथ ये निवेश हुए हैं. डिपोजिटरी के पास उपलब्ध ताजा आंकड़े के अनुसार एफपीआई ने तीन से 14 सितंबर के बीच शेयर बाजारों से 2,031.02 करोड़ रुपये निकाले जबकि दूसरी तरफ 3,872.19 करोड़ रुपये बांड में निवेश किये.

इस प्रकार शुद्ध रूप से उनका निवेश 1,841.17 करोड़ रुपये रहा. इससे पहले, एफपीआई ने अगस्त में 5,920.02 करोड़ रुपये और जुलाई में शेयर और बांड बाजार से 2,985.88 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की थी.

ये भी पढ़ें:आईपीओ बाजार से दूर कंपनियां, इस साल अब तक केवल 11 कंपनियां आयीं

बाजार विश्लेषक फर्म ग्रो के मुख्य परिचालन अधिकारी हर्ष जैन ने कहा, "अमेरिका-चीन के बीच व्यापार युद्ध थोड़ा नरम होने का बाजार पर सकारात्मक असर पड़ा. इसके अलावा जुलाई के आईआईपी 4.3 प्रतिशत रहा जिससे निवेशकों की धारणा को संभवत: बल मिला."

Last Updated : Sep 30, 2019, 5:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details