दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

एफपीआई ने एक दिन में भारतीय पूंजी बाजार में किया 6,311 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश - नेशनल स्टॉक एक्सचेंज

बीएसई के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 10,437.99 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 4,126.98 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

कांसेप्ट इमेज

By

Published : Feb 23, 2019, 4:37 PM IST

नई दिल्ली: विदेशी निवेशकों ने शुक्रवार को भारतीय पूंजी बाजार में 6,311 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया. शेयर बाजारों के अनुसार यह इस महीने विदेशी निवेशकों का पूंजी बाजार में एक दिन का सबसे बड़ा निवेश है.

बीएसई के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 10,437.99 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 4,126.98 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. इस तरह उनका शुद्ध निवेश 6,311 करोड़ रुपये रहा.

ये भी पढ़ें-देश का विदेशी पूंजी भंडार 1.50 अरब डॉलर बढ़ा

बीएसई ने कहा कि इन आंकड़ों में एफपीआई की बीएसई, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और मेट्रोपॉलिटन स्टॉक एक्सचेंज में कारोबारी गतिविधियों के आंकड़े शामिल हैं. इससे पहले विदेशी निवेशकों ने 11 फरवरी को भारतीय पूंजी बाजार में 2,965.66 करोड़ रुपये का निवेश किया था.

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details