मुंबई: देश का विदेशी मुद्रा भंडार चार अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में 4.24 अरब डॉलर बढ़कर 437.83 अरब डॉलर के नए उच्चस्तर पर पहुंच गया. रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है.
भारत का विदेशी मुद्रा भंडार इससे पिछले सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार 5.02 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ 433.59 अरब डॉलर पर पहुंचा था.
रिजर्व बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां (एफसीए) 3.99 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ 405.61 अरब डॉलर रहीं.
इस दौरान स्वर्ण भंडार 23.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 27.17 अरब डॉलर पर पहुंच गया.
ये भी पढ़ें:हिंडन एयरपोर्ट से उड़ान शुरू, 15 घंटे का सफर अब एक घंटे में होगा पूरा