दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

फेसबुक-जियो डील: रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 11 फीसदी से ज्यादा का उछाल - Facebook-Jio deal: Reliance Industries stock rises by more than 11%

बुधवार को जियो और फेसबुक डील की खबर आने के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के शेयरों में 11 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया.

फेसबुक-जियो डील: रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 11 फीसदी से ज्यादा का उछाल
फेसबुक-जियो डील: रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 11 फीसदी से ज्यादा का उछाल

By

Published : Apr 22, 2020, 3:28 PM IST

नई दिल्ली: सोशल मीडिया क्षेत्र की दिग्गज अमेरिकी कंपनी फेसबुक के जियो प्लेटफार्म्स में 5.7 अरब अमेरिकी डॉलर या 43,574 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा के बाद बुधवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के शेयरों में 11 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया.

शुरुआती कारोबार के दौरान बीएसई पर आरआईएल के शेयर 8.34 प्रतिशत बढ़कर 1,339.20 रुपये पर पहुंच गए. इसी तरह एनएसई पर कंपनी के शेयर 8.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,339.70 रुपये के भाव पर थे.

वहीं, दोपहर एक बजे के आस-पास इस स्टॉक में 10 प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया. जिसके बाद 15 मिनट के लिए रिलायंस में ट्रेडिंग रोक दी गई.

रिलायंस के शेयर

ये भी पढ़ें-बड़ी डील : फेसबुक ने रिलांयस जियो में 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी

इस दौरान 30 शेयरों वाले सेंसेक्स और 50 शेयरों वाले निफ्टी में सबसे अधिक बढ़त आरआईएल में देखने को मिली.

इस दौरान कंपनी का बाजार मूल्यांकन भी 45,527.62 करोड़ रुपये बढ़कर 8,29,084.62 करोड़ रुपये हो गया.

फेसबुक ने बुधवार को मुकेश अंबानी के नेतृव वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह की कंपनी जियो प्लेटफार्म्स लिमिटेड में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए 5.7 अरब डॉलर या करीब 43,574 करोड़ रुपये निवेश का करार किया है.

इस सौदे से रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह को अपने कर्ज का बोझ कम करने में मदद मिलेगी तथा फेसबुक की भारत में स्थिति और मजबूत होगी. उसके लिए उपयोगकर्ता आधार के लिहाज से भारत इस समय सबसे बड़ा बाजार है.

आरआईएल ने अपने कर्ज को कम करने के प्रयासों के तहत फेसबुक के साथ यह सौदा किया है.

आरआईएल अपने व्यवसायों में रणनीतिक भागीदारी की तलाश कर रही है. समूह अपने तेल-रसायन कारोबार में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिए सऊदी अरामको के साथ बातचीत भी कर रही है. समूह ने अगले साल तक कर्ज मुक्त होने का लक्ष्य तय किया है.

ताजा सौदा जियो और फेसबुक दोनों के लिए फायदेमंद है क्योंकि चीन के बाद भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा इंटरनेट बाजार है.

आरआईएल ने कहा कि इस सौदे के लिए अभी नियामक और अन्य मंजूरियां मिलनी बाकी हैं.

स्टॉक ब्रोकर के अनुसार विभिन्न शेयरों के लिए अस्थायी ऊपरी सर्किट अलग है. सूचकांक शेयरों के लिए यह अस्थायी ऊपरी सर्किट सीमा 10% है. ऊपरी सर्किट से लगने के बाद उस विशेष स्टॉक में ट्रेडिंग कुछ समय के लिए रुक जाती है और अगर खरीदारी जारी रहती है तो छूट क्रमशः 15% या 20% तक बढ़ जाती है.

(पीटीआई-भाषा)

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details