दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

मजबूत शुरूआत के बाद मंद पड़ी शेयर बाजार की चाल - मजबूत शुरूआत के बाद मंद पड़ी शेयर बाजार की चाल

मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पूर्वाह्न् 10.08 बजे 5.52 अंक फिसलकर 39,014.87 पर बना हुआ था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 3.05 अंकों की कमजोरी के साथ 11,579.55 पर करोबार कर रहा था.

मजबूत शुरूआत के बाद मंद पड़ी शेयर बाजार की चाल

By

Published : Oct 25, 2019, 12:02 PM IST

मुंबई: विदेशी बाजार से मिले सकारात्मक संकेतों से घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत शुक्रवार को मजबूती के साथ हुई, लेकिन बाद में प्रमुख संवेदी सूचकांकों में गिरावट आ गई. सेंसेक्स और निफ्टी में लाल निशान के साथ कारोबार चल रहा था, जबकि सेंसेक्स शुरुआती घंटे के कारोबार के दौरान 200 अंक से भी ज्यादा उछला.

मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पूर्वाह्न् 10.08 बजे 5.52 अंक फिसलकर 39,014.87 पर बना हुआ था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 3.05 अंकों की कमजोरी के साथ 11,579.55 पर करोबार कर रहा था.

ये भी पढ़ें-धनतेरस पर बन रहे हैं खास योग, जानिए खरीददारी का शुभ मुहूर्त

इससे पहले सुबह नौ बजे सेंसेक्स बीते सत्र के मुकाबले तेजी के साथ 39,201.67 पर खुला और 39,241.61 तक उछला जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान सूचकांक 39,007.06 तक फिसला. पिछले सत्र में सेंसेक्स 39,020.39 पर बंद हुआ था.

निफ्टी भी मजबूती के साथ 11,646.15 पर खुला और 11,646.90 तक पहुंचने के बाद फिसलकर 11,568.20 तक आ गया. पिछले सत्र में निफ्टी 11,582.60 पर बंद हुआ था.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details