मुंबई:घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को मजबूती के साथ खुला लेकिन जल्द ही इसमें गिरावट आ गई. शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स में करीब 250 अंकों की गिरावट आई और निफ्टी भी 11,800 के स्तर से नीचे आ गया.
बंबई स्टॉक एक्सचेंच (बीएसई) का 30 अंकों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 46.87 अंकों यानी 0.12 सदी की गिरावट के साथ 39,482.85 पर कारोबार कर रहा था. इससे पहले सेंसेक्स सुबह नौ बजे मजबूती के साथ 39,581.77 पर खुला और शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 250 अंक लुढ़ककर 39,279.47 के स्तर पर आ गया. सेंसेक्स पिछले सत्र में 39,529.72 पर बंद हुआ था.