पटना: देश में आर्थिक मंदी का असर सोने पर भी देखा जा रहा है. सोने की कीमत आसमान छू रही है. गोल्ड ने अपने पिछले तमाम रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है. चौंकाने वाली बात यह है कि कीमतों में तो इजाफा हो रहा है, लेकिन बाजार में सोने के खरीदार नहीं हैं.
आसमान छूती गोल्ड की कीमत
सोने की चमक हर किसी को आकर्षित करती है. सभी चाहते हैं कि उनके पास ज्यादा से ज्यादा सोना हो, लेकिन आसमान छूती कीमतों की वजह से गोल्ड लोगों की पहुंच से बाहर होता जा रहा है. भविष्य में भी कीमतों में कमी के आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं. आंकड़ा भी लगभग 40,000 के आसपास पहुंच चुका है.
सोने की खरीददारी करते ग्राहक मांग में कमी पर भी कीमतों में इजाफा
बिहार में त्यौहार का मौसम है. पहले तीज और फिर उसके बाद दीपावली आने वाली है. इस मौके पर लोग गहनों की जमकर खरीददारी करते हैं, लेकिन इस बार शायद दुकानदारों को मायूस होना पड़ेगा. आमतौर पर यह माना जाता है कि मांग में वृद्धि होती है तब सोने की कीमत बढ़ती है, लेकिन मंदी के दौरान परिस्थितियां अलग है. मांग में कमी आई है, लेकिन सोने की कीमतों में लगातार इजाफा ही हो रहा है.
गोल्ड की कीमतों में इजाफा स्वर्ण व्यवसाई संजय कुमार बताते हैं कि इस महीने में तीज के पहले अच्छी बिक्री होती थी, लेकिन पिछले साल के मुकाबले इस साल 30% बिक्री में कमी आई है. उनके अनुसार शायद यह मंदी का असर है.
बैंक बड़े पैमाने पर सोना खरीद रहा
चर्चित अर्थशास्त्री डीएम दिवाकर का कहना है कि सोने की कीमतें इसलिए नहीं बढ़ रही है कि आम लोग इसे खरीद रहे हैं. कीमतों में इजाफे के पीछे वजह यह है कि बैंक बड़े पैमाने पर सोना खरीद रहे हैं. बैंकों को यह संदेह है कि स्थिति खराब होने पर उनके पास का सोना ही उन्हें बचाएगा. डीएम ने कहा कि कीमतों में और इजाफा होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें:सोना महंगा होने से बिक्री 65 फीसदी घटी, रिसाइक्लिंग 70 फीसदी बढ़ी